चुनाव जानकारी
DATE: 03-10-2025 10:39:10 PM
Surat :सम्मानित सदस्यगण / प्रतिनिधिगण 🌟,
सादर जय जिनेन्द्र 🙏,
राजस्थान जैन सेवा समिति, सूरत के अध्यक्ष पद (कार्यकाल 2025–2027) हेतु निम्न प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी की हैं।
1️⃣ अशोककुमारजी लालचंदजी श्रीश्रीमाल (M. No. 345)
2️⃣ कांतिलालजी सांवतराजजी कोठारी ((M. No. 488)
🗳️चुनाव का विवरण
मतदान दिवस🗓️: रविवार, 5/10/2025
समय⏰: सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक
स्थान📍: संस्कार भवन, भटार रोड, सूरत
महत्वपूर्ण सूचनाएं ⚠️
◾केवल RJSS के सदस्य या उनके नामित प्रतिनिधि में से एक व्यक्ति ही मतदान कर सकेगा।
◾मतदान के लिए आधार कार्ड या किसी मान्यता प्राप्त सरकारी पहचान पत्र को साथ लाना अनिवार्य है।
◾मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की जाएगी और विजेता की घोषणा की जाएगी।
◾यदि दोनों उम्मीदवारों को समान संख्या में मत प्राप्त होते हैं, तो लॉटरी के माध्यम से विजेता का निर्णय किया जाएगा।
◾चुनाव से संबंधित सभी अधिकार चुनाव अधिकारियों के पास सुरक्षित रहेंगे।
अशोककुमार B चौपड़ा
रमेशकुमार H जीरावला
अभिषेककुमार G गांधीमेहता
चुनाव अधिकारी 🧑⚖️
(राजस्थान जैन सेवा समिति)